Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर
Atiq Ahmed's son Asad and shooter Ghulam Mohammad Encounter
Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को मुठभेड़ में मार गिराया (Atiq Ahmed’s son Asad and shooter Ghulam Mohammad encounter) । उनका मानना है कि दोनों व्यक्ति झांसी में गोलीबारी में मारे गए। असद के दिल्ली से फरार होने के बाद से यूपी पुलिस उस पर नजर रख रही थी। गुरुवार को झांसी में लोकेशन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
Atiq Ahmed’s son Asad Encounter
असद और गुलाम की तरफ से फायरिंग होने के बाद पुलिस ने भी गोलियां चलाई। क्रॉस फायरिंग में असद और गुलाम मारे गए। पुलिस को इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार मिले हैं।
अब तक चार Encounter
उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक चार एनकाउंटर कर चुकी है। पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।
वहीं, 6 मार्च को दूसरा एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में उमेश पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके अलावा, असद और गुलाम को शुक्रवार को एनकाउंटर हुआ। अब तक इस मामले में 4 एनकाउंटर हो चुके हैं। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर पर बुलडोजर भी चल चुका है।
पुलिस ने बेटे की आत्मा को शांति दी : उमेश की मां
उमेश की मां शांति देवी ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर काफी भरोसा था। उन्हें खुशी है कि पुलिस ने उमेश की मौत के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया है, और वह इस बात के लिए आभारी हैं कि पुलिस ने उनके बेटे की आत्मा को शांति दी है।
जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी तभी एनकाउंटर की खबर सामने आई। अतीक अहमद (Ateek Ahmed) को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। पुलिस के पास 200 सवालों की लिस्ट है।
असद और गुलाम तक कैसे पहुंची एसटीएफ
पिछले दिनों ही प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटी एफ ने झां सी से शूटरों के 2 मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि झांसी में अतीक अहमद के पुराने करीबी ने असद और गुलाम को पनाह दी थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास अपने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया था।
सीएम ने की यूपी एसटीएफ की सराहना
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ के साथ-साथ DGP, स्पेशल DG क़ा नून व्यवस्था और पूरी टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी सीएम योगी को दी। इस पूरे मामले सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रिपोर्ट रखी गई।