दुख-दर्द दूर करने के नाम पर पादरी ने किया कई बार दुष्कर्म

गर्भपात सही तरीके से नहीं हाने के कारण युवती के पेट में इन्फेक्शन से मौत

Padari raped many times in the name of removing pain
Padari raped many times in the name of removing pain
Padari raped many times in the name of removing pain

Crime News : यह घटना है पंजाब के गुरदासपुर जिले की दीननागर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव अब्बलखैर की। प्राप्त जानकारी कि अनुसार यहां एक पादरी प्रार्थना से दुख.दर्द दूर करने के बहाने एक घर में आता था। पादरी ने धर्म को शर्मशार करने वाला काम किया। पादरी ने घर की मजबूरी का फायदा उठाकर उस घर की युवती का कई बार रेप किया। जिसके कारण वह युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद पादरी ने युवती को डरा-धमका कर जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया। जिससे युवती के पेट में इन्फेक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानिय पुलिस ने पादरी व गर्भपात करने वाली नर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए व 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है। बाताया जा रहा है आरोपी पादरी और नर्स दोनों फरार हैं।

प्रार्थना के जरिए लोगों के दुख-दर्द दूर करने के दावे

पंजाब पुलिस की जांच अधिकारी उप.अधीक्षक अमनदीप कौर ने बताया कि गांव अब्बलखैर का रहने वाला जश्न गिल नाम का एक शख्स अपने घर में ही चर्च बनाकर प्रार्थना सभा का आयोजन करता था। वह प्रार्थना के जरिए लोगों के दुख-दर्द दूर करने के दावे करता था। गिल का इसी क्रम में गांव के ही एक घर में आना जाना हो गया। इस घर के लोग कई किस्म की समस्याओं से परेशान थे। समस्याओं को दूर करने का दावा करते हुए पादरी का इस घर में प्रार्थना कराने के नाम पर आना-जाना लगा रहा। इसी दौरान वह घर के एक युवती के संपर्क में आया और दुख तकलीफ दूर करने के नाम पर उस युवती के साथ कई दफा दुष्कर्म कियाए जिससे वह गर्भवती हो गई।

कुकर्म छिपाने के लिए उस युवती का जबरन गर्भपात

यह क्रम चलाता रहता अगर युवती गर्भवती नहीं हुई होती और उसके बाद उसकी मौत। जब पादरी को पता चला कि युवती गर्भवती हो गई है और मेरा भांडा फूट सकता है तो उसने अपना कुकर्म छिपाने के लिए उस युवती का जबरन गर्भपात करवा दिया। गर्भपात सही तरीके से नहीं हाने के कारण युवती के पेट में इन्फेक्शन हो गया और दो दिन पहले ही इन्फेक्शन के चलते उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद पुलिस में युवती के पिता ने शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पादरी जश्न गिल व नर्स सतिन्द्र कौर बबली की खोज में लगी हुई है। अब देखना यह है यह धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वाला पादरी कब गिरफ्तार होता है।

Related Articles

Back to top button
praktijkherstel.nl, | visit this page, | visit this page, | Daftar Unibet99 Slot Sekarang , | bus charter Singapore