Rajsthan Crime News : होटल का थमाया बिल तो दिखाई पिस्टल, जाने क्या है मामला

Hotel bill was handed over and pistol was shown, don't know what is the matter
Hotel bill was handed over and pistol was shown, don’t know what is the matter

Rajsthan Crime News : यह घटना राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना इलाके की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके अंतर्गत हाईवे पर एमडीएस नाम का एक होटल है। पता चला है कि दो बदमाश इसी होटल में खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद जब उनसे होटल मालिक द्वारा खाने के बिल का पैसा मांगा गया तो पिस्टल दिखाकर धमकाने के बाद भागने की फिराक में थे। होटल मालिक ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और पीछा करके और दोनों को धरदबोचा।

हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी रवि सोनी और सुधीर प्रजापति हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों का पीछा करने के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई।

Read Also : ‘स्टडी इन इंडिया’ से क्या हासिल होगा?

पुलिस को पास आता देख हथियार लहराने लगे बदमाश

पता चला कि जैसे ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाश हथियार लहराते हुए बिदारा के लक्ष्मीनगर की तरफ भागने लगे। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश घासीपुरा की तरफ भाग गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई और खेतों में तलाशी शुरू की। दूसरे आरोपी को भी घासीपुरा के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button
praktijkherstel.nl, | visit this page, | visit this page, | Daftar Unibet99 Slot Sekarang , | bus charter Singapore