Tamannaah Bhatia and Vijay Varma KISS : क्या वाकई किसी से रिलेशनशिप में है तमन्ना, देखेें वीडियों

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma KISS: Is Tamanna really in a relationship with someone, watch video
Image Source ; Google/Instagram

Celebrating the arrival of the new year 2023 : नए साल 2023 के आगमन का जश्न सिनेमाजगत से जुड़े सेलेब्सों ने भी काफी धूमधाम से मनाया। जश्न मनाने का एक ऐसी हीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने पहले तो एक दूसरे को हग किया और फिर किस किया। यह वीडियो वायरल होते ही विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिलेशनशिप में होने की चर्चा होने लगी है।

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma KISS : वैसे देख जाए तो आज के समय में बॉलीवुड सितारे अगर घर के बाहर हैं तो वह लोगों की नजरों और कैमरों से बच नहीं सकते। सेलेब्स अगर आज के दौर में छिपकर डिनर करने भी जाएं तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ऐसे में ये दोनों कपल कैसे बच सकते। वैसे आपको यह भी बता दूं कि दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया, जिससे दोनों के साथ पार्टी करने की बात तो कंफर्म होती है। साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा की डेटिंग की खबरों के इस वीडियो के सामने आने से उनके रिलेशनशिप की खबर पर मुहर लग गई है।

वैसे तो जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमें दोनों ही सितारों का चेहरा साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा है। कुछ लोग अनुमान भी लगा रहा है। हालांकि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अब तक रिलेशनशिप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। अब दोनों सितारे रिलेशनशिप में हैं या नहीं इसका जवाब तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दे सकते हैं।

Love Jihad : महाराष्ट्र में आफताब-रियाज तो इंदौर में अरबाज, कहीं देश में बढ़ तो नहीं रहा है लव-जिहाद

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में नजर आए थे। दर्शकों से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में विजय ने आलिया के पति का किरदार निभाया था, जोकि उसे टॉर्चर करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विजय वर्मा के आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके हाथ में इस वक्‍त कई प्रोजेक्‍ट हैं। विजय, करीना कपूर के साथ ‘डिवोशन ऑफ सस्‍पेक्‍ट एक्‍स’, सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ ‘दहाड़’ के अलावा वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आने वाले हैं। वहीं तमन्ना भाटिया के बारे में बात करें तो वह बीते साल ‘बबली बाउंसर’ में नजर आई थीं। तमन्ना साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button
praktijkherstel.nl, | visit this page, | visit this page, | Daftar Unibet99 Slot Sekarang , | bus charter Singapore