वेलेंटाइन डे पर Janhvi Kapoor का सबको चौकाने वाला Kissing वायरल

कई सितारों के तस्वीरें और वीडियो बीते 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर उनके पार्टनर के साथ सामने आए। इन्हीं तस्वीरों और वीडियो में से एक किसिंग का वीडियो लेकिन जान्हवी कपूर ने जो किया है वो सबको चौकाने वाला है। इस दौरान जान्हवी कपूर का एक किसिंग वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उन्होने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सनसनी है और लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जान्हवी कपूर ने खुद इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हैप्पी वेलेंटाइन डे लिखा है। अब आप सोच रहे होगें कि इस मौके पर आखिर जान्हवी कपूर किसके साथ थी? और किसको उन्होने किस किया है?
Happy Valentine’s Day 💕🐶💋 pic.twitter.com/rXu0xNcJeQ
— Janhvi Kapoor (@janhvikapoorr) February 14, 2023
तो आप बिल्कुल मत घबराइए क्योंकि वो कोई इंसान नहीं बल्कि बेहद क्यूट पप्पी है। जी हां, डॉगी के बेबी के साथ जान्हवी कपूर की एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो उसको किस करती हुई नजर आ रहीं हैं।
जान्हवी कपूर के इस वीडियो पर लोग कई तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं जो कि तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि कुछ सितारे भी हैं जो कि उनकी तारीफ कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा है, क्या किस्मत है यार कुत्ते की.. ”काश मैं भी डॉगी होता।” जबकि एक का कहना है कि ”अरे ये क्या, क्या किस्मत पाई है यार तूने।” इसके अलावा फैंस कई तरह के सवाल कर रहे हैं। एक ने तो ये भी पूछ लिया कि आप सिड और कियारा के रिसेप्शन पर क्यों नहीं पहुंची थीं।
जान्हवी कपूर के कुछ साथी सितारे भी हैं जो कि उनके इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होने वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है वो कमाल है।

वर्कफ्रंट पर जान्हवी कपूर कुछ धमाकेदार फिल्मों को लेकर बिजी हैं और काफी जल्दी वो कमाल करने वाली है। ये साल उनके लिए बेहतर साबित होगा।
News Source Credit : hindi.filmibeat.com