Mirzapur Teacher Viral Video : छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, See Video

Video of teacher molesting girl student goes viral

Image Source Credit : https://twitter.com/YadavArunesh

Mirzapur Teacher Viral Video : आज के समय में गुरू यानि शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ किये जा रहे व्यवहार को देखकर ऐसा लगाता है कि अब इस युग में इस पावन पवित्र रिश्ते को कई गुरुओं और छात्रों ने बदनाम कर दिया। ऐसा मैं नहीं कह रहा है कि सभी के द्वारा ऐसा किया जा रहा है। पर वो कहवात तो आपने ने सुनी होगी तालाब के पानी को एक सड़ा हुआ मछली भी गंदा कर सकता है। पिछले दिनोें की कुछ घटनाएं या वीडियो जो देखने को मिली तो ऐसा लगा का कुछ हवस के भूखे लोगों ने इस रिश्ते की मर्यादा को पोस्टमार्टम कर डाला है।

शिक्षक द्वारा छेड़खानी किए जाने का  Video Viral

आजकल के दिनों में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में एक शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह छेड़खानी का वीडियो होली के समय का है। वायरल वीडियो जो ट्विटर से लिया गया है में आप देख सकते हैं कि कैसे रंग लगाने के बहाने शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ जबरदस्ती कर रहा है और छात्रा उसका विरोध कर रही है। वहीं दूसरी ओर एक छा़त्रा द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है। आखिर क्या हो गया आज के गुरूओं यानि शिक्षकों को।

Christina Ashton : क्या प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुई मॉडल क्रिस्टीना एश्टन का निधन ?

UP पुलिस से कार्रवाई की गुहार

आपको बता दें कि यह वीडियो डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए यूपी पुलिस को टैग किया और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेने की बात कही है और लिखा है कि सन्दर्भित प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक कटरा को तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
praktijkherstel.nl, | visit this page, | visit this page, | Daftar Unibet99 Slot Sekarang , | bus charter Singapore