पुत्र रत्न की प्राप्ति ने प्रोफेसर को बनाया बलात्कारी, छात्रा को घर लाकर करता था रेप, जाने क्या है मामला
The receipt of son Ratna made the professor a rapist, he used to bring the student home and rape, know what is the matter
Professor Rape Case : अभी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur Teacher News) जिले में स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान आईटीआई कॉलेज में रंग लगाने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आया जिसमें हवस के पुजारी प्रोफेसर ने गुरू-शिष्य के संबंध को शर्मसार किया है।
यह मामला है महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से ताल्लुक रखता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ एक विश्वविद्यालय ने एक प्रोफेसर को सस्पेंड किया जिसपर उसी काॅलेज के छात्रा के साथ रेप करने एवं उसके माता.पिता को परेशान करने के आरोप लगे है।
आखिर यह मामला क्या है
अफसरों ने गुरुवार को यह खबर दी। बेगमपुरा थाने ने मंगलवार रात को आरोपी प्रोफेसर अशोक बंदगार और उसकी पत्नी के खिलाफ भादंसं की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसकी पत्नी को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है क्योंकि उसने शिकायतकर्ता से कथित रूप से कहा था कि उन्हें (उन दोनों को) उससे एक पुत्र चाहिए।
नाटक विभाग का है प्रोफेसर
औरंगाबाद शहर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के एक आदेश के मुताबिक संस्थान के प्रशासन ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई आरम्भ की तथा बुधवार को उसे सस्पेंड कर दिया। आदेश में यह भी कहा गया है कि काॅलेज ने उसके खिलाफ अलग से तहकीकात कराने का भी फैसला किया है। पुलिस के मुताबिकए नाटक विभाग का यह प्रोफेसर 2019 से 2021 के दौरान जब ऑनलाइन कक्षाएं लेता था तभी वह शिकायतकर्ता छात्रा के संपर्क में आया जो अपने शोधनिबंध की तैयारी कर रही थी।
कई बार किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसारए अपराधी प्रोफेसर ने उसका विश्वास जीता एवं उसे औरंगाबाद में अपने घर पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए राजी कर लिया। एक अफसर ने पहले बताया था कि फरवरीए 2022 और फरवरी 2023 के चलते जब शिकायतकर्ता प्रोफेसर के घर पर थी तब उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया जब शिकायतकर्ता ने इस अपराध के बारे में बंदगार की पत्नी को बताया तब उसने उससे कहा कि वे दोनों पति.पत्नी उससे एक पुत्र चाहते हैं।
Mirzapur Teacher Viral Video : छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, See Video
फोन करके परेशान करता था प्रोफेसर
प्राप्त जानकार के अनुसार बीमार पड़ जाने पर पीड़ित शिकायतकर्ता अपने घर बुलढाणा में लौट गयी मगर उसके बाद भी प्रोफेसर फोन पर उसे परेशान करता रहा। उन्होंने बताया कि काॅलेज प्रशासन ने हाल में शिकायतकर्ता छात्रा को एक पत्र दिया तथा उससे कहा कि वह पुलिस से संपर्क कर सकती है। तब पीड़ित ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।